Short Poems For Kids
भारत महान
थोड़ा अभी चंद्रयानपूरे विश्व में भारत ने कमाया नाम है ।
यह भारत के संस्कार हैं ,
जो अभी तक उसका ऊंचा नाम है।
भारत ने दी पनाह सबको, माना अपना है सबको,
रक्षा की भारत भूमि की ,उन वीर जवानों ने,
भारत पर कभी आंच ना आने दी
चाहे अपनी जान ही क्यों कुर्बान न करनी पड़े ।
गौरव निधान तू है ,महिमा महान तू है ।
हमारी जननी का सम्मान तू है।
तुम्हारे लिए जीते , तुम्हारे लिए मरते
तेरे लिए जीवन भर आराधना हम करते।
जीवन सुमन चढ़ाकर आराधना करेंगे ।
तेरी जन्म जन्म भर हम वंदना करेंगे।
यह भारत के संस्कार हैं ,
जो अभी तक उसका ऊंचा नाम है ।
हमारा भारत महान ।
सारा देश हमारा
सारा देश हमारा
केरल से करगिल घाटी तक
गुवाहाटी से चौपाटी तक, सारा देश हमारा,
जीना हो तो मरना सीखो, गूंज उठे यह नारा
लगता है नए लोहे पर जंग हुई है काई,
लगता है, फिर भटक गई मां भारत की तरुणाई
बलिदानों का मुहूर्त आता नहीं दोबारा
केरल से कारगिल तक सारा देश हमारा
घायल अपना ताजमहल है ,घायल गंगा मैया,
टूट रहे हैं तूफानों में नैया और खिवैया
तुम नैया के पाल बदल दो ,तूफानों के साथ बदल दो
हर आंधी का उत्तर हो तुम, तुमने नहीं कभी विचारा ।
जीना हो तो मरना सीखो गूंज उठे यह नारा
केरल इस से कारगिल तक सारा देश हमारा
कहीं तुम्हें पर्वत लडवा दे , कहीं लड़ा दे पानी
भाषा के नारों में गुप्त है , मन की मीठी वाणी
कब जागोगे सोए सूरज कब होगा उजियारा
जीना हो तो मरना सीखो गूंज उठे यह नारा
केरल से कारगिल तक सारा देश हमारा
संकट अपना बाल सखा है इसे गले लगाओ
क्या बैठे हो न्यारे न्यारे मिलकर बोझ उठाओ
भाग्य भरोसे कायरता है कर्मठ देश कभी मरता नहीं है
जीना है तो मरना सीखो, गूंज उठे यह नारा
केरल से कारगिल सारा देश हमारा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.