Hindi langage sikhney k liye,Hindi ki kahaniya, Hindi m motivational storries,hindi m festivals ki jankari,etc
About Us
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
By Profession I am Hindi Tutor, I did Master in Hindi and having more then 15 yrs of experience in Hindi Teaching,Hindi Proofreading etc.parkashkabir125@gmail.com is my mail.id.
वर्ण -विचार मनुष्य अपने भावों और विचारों को भाषा के माध्यम से व्यक्त करता है। जैसे:- हिंदी , अंग्रेजी , उर्दू , फ़ारसी आदि। हिंदी भाषा सीखने के लिए हमें वर्णमाला के माध्यम से वर्णों को जानना आवश्यक होता है क्योंकि वर्णों से ही शब्दों का निर्माण होता है, शब्दों से पदों का, पदों से वाक्यों का , वाक्यों से ही भाषा का निर्माण होता है। वर्णमाला जानने के बाद हमें वर्णों के भेद या प्रकार जानने होंगे। वर्णों के प्रकार स्वर :- स्वर स्वतंत्र ध्वनियां होती हैं। हिंदी वर्णमाला में 11स्वर हैं। स्वरों की अपनी मात्राएं होती हैं। इन्हीं यात्राओं को बारहखड़ी भी कहा जाता है। उदाहरणतया :- क , का , कि , की , कु , कू , कृ , के , कै , को , कौ आदि। जबकि कं :- अनुसार सहित कॅं :- अनुनासिक सहित है। ऊपर छपे चित्रों का उच्चारण करते ( या बोलते ) समय हमें महसूस हो जाता है कि सभी शब्दों में व्यंजनो के साथ स्वर की भी आवाज़ आती है। जैसे :- ...
लोमड़ी , गधा और शेर (Hindi Stories Wih Morals) गधा और लोमडी बहुत जल्दी एक दूसरे के पक्के दोस्त बन गए थे। वे दोनों एक साथ खेलते रहते और साथ ही दोनो भोजन की तलाश में जाते थे। गधे को हरी हरी घास चरना पसंद था । तो लोमड़ी अपने खाने की तलाश में रहती ।दोनों दोस्त साथ में बैठकर अपनी अपनी पसंद का खाना खाते रहते । एक दिन गधा और लोमड़ी जंगल में घूमते हुए भोजन की तलाश कर रहे थे। अचानक सामने एक शेर आकर खडा हो गया। गधा तो डर गया और चिल्लाने लगा । ढेंचू ढेंचू ढेंचू ! शेर मुझे खाने वाला है अरे मुझे डर लग रहा है। लोमड़ी उसकी तरफ देखते हुए बोली चिल्लाना बंद करो मेरे दोस्त ! मै इससे बात करके मामला सुलझाती हूं ।तुम लड़कियों की तरह हरकत बंद करो । इतना कह कर वह शेर के पास गई और मीठे स्वर में धीरे से कुछ कहने लगी। ताकि गधा ना सुन पाए । ...
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी भाषा को सीखने के लिए हमें उस भाषा की सबसे छोटी इकाई को जानना पड़ता है। हिंदी सीखने के लिए भी हिंदी वर्णों को सीखना अति आवश्यक है। वर्ण :- हिंदी भाषा की सबसे छोटी इकाई को वर्ण कहते हैं। वर्णमाला :- जहां सभी वर्णों को एक स्थान पर व्यवस्थित ढंग से लिखें जाए उसे वर्णमाला कहते हैं। हिंदी वर्णमाला स्वर:- अ आ इ ई उ ऊ ऋ ए ऐ ओ औ अनुस्वार :- अं अनुनासिक :- ॲ व्यंजन :- क ख ग घ ङ च छ ज झ ञ ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.