Shorts poems for Kids
मां ( Shorts poems for Kids ) मां की ममता से क्या बढ़कर , मां की गोदी स्वर्ग से सुंदर , मां की थपकी उड़न खटोला , मां का आंचल चैन का बिस्तर, बच्चे की राहत का घोंसला, मां के कंधे की टहनी पर, रोता बच्चा चुप हो जाए । मां दे जब रोटी, गुड़, घी, शक्कर, मां जितनी बाहर दिखती है, उससे गहरी मन के अंदर , मां के प्यार की थाह न कोई , मां का ह्रदय अथाह समंदर , बच्चे में है मां की दुनिया , मां में है बच्चो का ईश्वर। सहारा ...